एनआरआइ वसन श्रीनिवासन ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय संस्था में

मेलबर्न. भारतीय मूल के वासन श्रीनिवासन को छह सदस्यीय ऑस्ट्रेलियन मल्टीकल्चरल काउंसिल (ऑस्ट्रेलियाई बहुसांस्कृतिक परिषद) में शामिल किया गया है. एएमसी में उन्हें शामिल किये जाने की घोषणा सामाजिक सेवा मंत्री केविन एंड्रयूज और संसदीय सचिव सी फियरावंटी-वेल्स ने की. एंड्रयूज ने कहा कि सरकार के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता से एक मजबूत बहु-सांस्कृतिक ऑस्ट्रेलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

मेलबर्न. भारतीय मूल के वासन श्रीनिवासन को छह सदस्यीय ऑस्ट्रेलियन मल्टीकल्चरल काउंसिल (ऑस्ट्रेलियाई बहुसांस्कृतिक परिषद) में शामिल किया गया है. एएमसी में उन्हें शामिल किये जाने की घोषणा सामाजिक सेवा मंत्री केविन एंड्रयूज और संसदीय सचिव सी फियरावंटी-वेल्स ने की. एंड्रयूज ने कहा कि सरकार के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता से एक मजबूत बहु-सांस्कृतिक ऑस्ट्रेलिया के निर्माण में मदद मिलेगी. कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन ऑस्ट्रेलियन एसोसिएशन्स के मौजूदा अध्यक्ष श्रीनिवासन फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन्स ऑफ विक्टोरिया के पूर्व अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह विक्टोरिया की फेडरेशन ऑफ इंडियन मल्टी-फेथ ऑर्गनाइजेशन्स (एफआइएमओ) के संस्थापक सदस्य भी थे.

Next Article

Exit mobile version