फुटबॉल क्लब मांडर ने जीती प्रतियोगिता
बुढ़मू . नेहरू युवा केंद्र संगठन रांची व चंद्रशेखर आजाद युवा संगठन ठाकुरगांव द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एफसी फुटबॉल क्लब मांडर ने जीत लिया. शुक्रवार को खेले गये फाइनल में उसने झिबरा मुंडा स्पोर्टिंग क्लब कुलवे को पेनाल्टी शूट आउट में दो गोल से हराया. विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत […]
बुढ़मू . नेहरू युवा केंद्र संगठन रांची व चंद्रशेखर आजाद युवा संगठन ठाकुरगांव द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एफसी फुटबॉल क्लब मांडर ने जीत लिया. शुक्रवार को खेले गये फाइनल में उसने झिबरा मुंडा स्पोर्टिंग क्लब कुलवे को पेनाल्टी शूट आउट में दो गोल से हराया. विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि सुरेश बैठा ने खिलाडि़यों परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता के आयोजन में बिगन मुंडा, सचिव उमेश वैद्य, मुखिया सीताराम पहान, बंधन लहेरी, खुदुवा पहान, लक्ष्मण महतो, ओमप्रकाश उरांव, अजय मुंडा, राजेंद्र लोहरा, गंगाधर प्रसाद व संजय लहेरी सहित अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.