सुधा मोटर ने किया वाहनों का नि:शुल्क चेकअप….ओके

फोटो :–चित्रांकन, गायन व नृत्य प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजनखलारी . खलारी बैंक ऑफ इंडिया चौक से समीप सुधा मोटर रांची द्वारा शुक्रवार को ग्रामीण महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कंपनी के निदेशक सुनील सिंह व मुखिया रमेश विश्वकर्मा ने किया. इस दौरान मारुति कंपनी के वाहनों की नि:शुल्क जांच की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

फोटो :–चित्रांकन, गायन व नृत्य प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजनखलारी . खलारी बैंक ऑफ इंडिया चौक से समीप सुधा मोटर रांची द्वारा शुक्रवार को ग्रामीण महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कंपनी के निदेशक सुनील सिंह व मुखिया रमेश विश्वकर्मा ने किया. इस दौरान मारुति कंपनी के वाहनों की नि:शुल्क जांच की गयी. साथ ही लोन व एक्सचेंज मेला तथा स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन, गायन, नृत्य व जादू के शो का भी आयोजन हुआ. वहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक कमलेश सिंह, सेल्स मैनेजर मुकेश सिंह, अभिनय कुमार, सुनील सिन्हा, इनाम खान, संजय कुमार, सवाजीत सिंह, बीगन सिंह भोगता, पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version