9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल भाजपा के आतंक और दहशत से ग्रस्त : झामुमो

झामुमो ने चुनाव आयोग को पत्र लिख भाजपा पर लगाये कई आरोपझामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और आतंकित करने का आरोपवरीय संवाददाता, रांची झामुमो ने संताल परगना इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा आतंक फैलाये जाने का आरोप लगाया है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पूरा संताल परगना भाजपा के […]

झामुमो ने चुनाव आयोग को पत्र लिख भाजपा पर लगाये कई आरोपझामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और आतंकित करने का आरोपवरीय संवाददाता, रांची झामुमो ने संताल परगना इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा आतंक फैलाये जाने का आरोप लगाया है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पूरा संताल परगना भाजपा के आतंक और दहशत से ग्रस्त है. मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. झामुमो ने इस संबंध में चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है. चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि भय और आतंक का वातावरण समाप्त कर निर्भिक मतदान सुनिश्चित कराया जाये. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि दुमका विधानसभा क्षेत्र के मसलिया की दुमदुमी पंचायत के सक्रिय कार्यकर्ता प्रकाश टुडू की भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. वह दुमका सदर अस्पताल में भरती है. झामुमो महासचिव ने बताया कि जामताड़ा के नारायणपुर गांव में पार्टी प्रत्याशी विष्णु भैया के बड़े बेटे पर हमला किया गया. उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गयी. झामुमो नेता ने आरोप लगाया कि बरहेट से भाजपा प्रत्याशी की पत्नी ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि संताल परगना के सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में अशांति का वातावरण बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें