संचार सेवा बाधित रहने काम प्रभावित….ओके

-सड़क मार्ग से डिस्पैच ठपपिपरवार. बीएसएनएल की लचर संचार सेवा के कारण पिपरवार में औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है. सड़क मार्ग से कोयला डिस्पैच ठप हो गया है, जिससे राज्य सरकार को रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है. सरकारी संस्था होने के कारण सीसीएल बीएसएनएल की संचार सेवाओं पर पूरी तरह निर्भर है. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:02 PM

-सड़क मार्ग से डिस्पैच ठपपिपरवार. बीएसएनएल की लचर संचार सेवा के कारण पिपरवार में औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है. सड़क मार्ग से कोयला डिस्पैच ठप हो गया है, जिससे राज्य सरकार को रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है. सरकारी संस्था होने के कारण सीसीएल बीएसएनएल की संचार सेवाओं पर पूरी तरह निर्भर है. पिछले पांच दिन से बीएसएनएल मोबाइल, लैंडलाइन व इंटरनेट सेवा लगभग ठप रही. नतीजतन क्षेत्र के कल्याणपुर, पिपरवार, सीएचपी/सीपीपी व अशोक परियोजना के कांटाघरों का काम बुरी तरह प्रभावित रहा है. सभी कांटाघर जुड़े हैं, जिसकी वजह से डीएमओ व सेल्स टैक्स का पेपर नहीं बन पा रहा है. इंटरनेट सेवा बहाल होने के इंतजार में पिपरवार, कल्याणपुर, अशोक व सीएचपी/सीपीपी परियोजना क्षेत्र में सैकड़ों ट्रक खडे़ हैं. डंप में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version