एदलहातू में मुफ्त चिकित्सा शिविर 21 को
रांची. मोरहाबादी के एदलहातू में रविवार को मल्टी स्पेशियलिटी रोग जांच शिविर लगाया जायेगा. चट्टानी मंदिर मैदान के सामने आनंद मेडिकल हॉल में लगाये जानेवाले शिविर में मरीजों की मुफ्त जांच की जायेगी. नि:शुल्क इसीजी, दमा, उच्च रक्तचाप व ब्लड शुगर की जांच होगी. डॉ राजेश कुमार की देखरेख में शिविर लगाया जायेगा. सुबह 10 […]
रांची. मोरहाबादी के एदलहातू में रविवार को मल्टी स्पेशियलिटी रोग जांच शिविर लगाया जायेगा. चट्टानी मंदिर मैदान के सामने आनंद मेडिकल हॉल में लगाये जानेवाले शिविर में मरीजों की मुफ्त जांच की जायेगी. नि:शुल्क इसीजी, दमा, उच्च रक्तचाप व ब्लड शुगर की जांच होगी. डॉ राजेश कुमार की देखरेख में शिविर लगाया जायेगा. सुबह 10 से दिन के एक बजे तक जांच करायी जा सकती है.