बतायें फैकल्टी व शिक्षा प्रणाली के बारे में
रांची: नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम ने सोमवार को रांची कॉलेज का निरीक्षण किया. असम विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ तपोधीर भट्टाचार्य, एमजी यूनिवर्सिटी तिरुअनंतपुरम के प्रो. केजी नारायण एवं भगवान महावीर पीजी कॉलेज कुशीनगर यूपी के डॉ एएन मिश्र की तीन सदस्यीय टीम सुबह साढ़े नौ बजे रांची कॉलेज पहुंची. […]
रांची: नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम ने सोमवार को रांची कॉलेज का निरीक्षण किया. असम विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ तपोधीर भट्टाचार्य, एमजी यूनिवर्सिटी तिरुअनंतपुरम के प्रो. केजी नारायण एवं भगवान महावीर पीजी कॉलेज कुशीनगर यूपी के डॉ एएन मिश्र की तीन सदस्यीय टीम सुबह साढ़े नौ बजे रांची कॉलेज पहुंची.
टीम को गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी पदाधिकारी डॉ गणोश चंद्र बास्के के निर्देशन में दिया गया. पारंपरिक नृत्य से टीम का स्वागत किया गया. प्राचार्य ने कॉलेज के पांच साल की उपलब्धियों के बारे में बताया. टीम के सदस्यों ने कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया और फैकल्टी एवं शिक्षा प्रणाली की जानकारी प्राप्त की.
टीम के साथ प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, कन्वेयर डॉ एसके त्रिपाठी,डॉ विश्वरूप मुखर्जी, डॉ सुभाष प्रसाद, डॉ एके चट्टोराज, डॉ तपन भट्टाचार्य, डॉ मानवेंद्र बनर्जी, डॉ एपी साहा, डॉ पीके वर्मा, डॉ एमडी गोश्वामी, डॉ भोला महतो, डॉ एलके कुदंन, डॉ एके गोविल आदि शिक्षक मौजूद थे. यह जानकारी मीडिया प्रवक्ता सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार सिंह ने दी.