नगड़ी से चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
रांची: रांची पुलिस ने नगड़ी से पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्र में हथियार बरामद किये गये हैं. एसएसपी साकेत कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार उग्रवादियों में सब-जोनल कमांडर कैलाश यादव, प्रमोद कुमार राय उर्फ पंडित, जीतेंद्र कुमार और भीम साहू शामिल हैं. उनके पास से नाइन एमएम […]
रांची: रांची पुलिस ने नगड़ी से पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्र में हथियार बरामद किये गये हैं. एसएसपी साकेत कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार उग्रवादियों में सब-जोनल कमांडर कैलाश यादव, प्रमोद कुमार राय उर्फ पंडित, जीतेंद्र कुमार और भीम साहू शामिल हैं.
उनके पास से नाइन एमएम व .315 बोर के दो पिस्तौल, दो देशी राइफल, 48 गोलियां, पांच मोबाइल फोन और फोन नंबर वाली डायरी सहित पीएलएफआइ के लेटर पैड बरामद किये गये हैं. जोनल कमांडर कारगिल यादव भागने में सफल रहा.
एसएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा से पीएलएफआइ के उग्रवादी रांची आनेवाले हैं. इंस्पेक्टर बेड़ो के नेतृत्व में नगड़ी थाना के समीप गुमला रांची मार्ग के नारो बाजारटांड़ पर नाकेबंदी की गयी. दो मोटरसाइकिल पर सवार इन चारों उग्रवादियों को पुलिस ने रोका और संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. सभी दिनेश गोप के निर्देश पर अपने साथी प्रमोद राय उर्फ पंडित के घर जा रहे थे. उसका घर नगड़ी के मेराल में हैं.