श्र्वेता मिस व नरेंद्र मिस्टर फ्रेशर बने (तसवीर सूुनील गुप्ता की) (पढ़ कर लगायें)
एमसीए विभाग में फ्रेशर डे का आयोजनरांची : रांची विवि अंतर्गत एमसीए विभाग में शुक्रवार को फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीजी गणित विभागाध्यक्ष डॉ एमएमपी सिंह ने विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों द्वारा नये बैच के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन […]
एमसीए विभाग में फ्रेशर डे का आयोजनरांची : रांची विवि अंतर्गत एमसीए विभाग में शुक्रवार को फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीजी गणित विभागाध्यक्ष डॉ एमएमपी सिंह ने विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों द्वारा नये बैच के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्वेता को मिस फ्रेशर व नरेंद्र को मिस्टर फ्रेशर चुना गया. छात्र अवेधश ठाकुर, दीपेश, अक्षय, विभा लकड़ा, रूबी, कल्पना, आशीष, श्याम सुंदर मिश्रा ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर शिक्षक एनके अग्रवाल, आशीष मोहन, अभिषेक कांत, नाजिया हुसैन, नाजिया तब्बसुम सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे.