भवन निर्माणकर्मी के साथ मारपीट, रोड जाम
रांची: नगर निगम रोड स्थित सरकारी आवास में रहने वाले भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को ऑटो चालकों ने पिटायी कर दी. यह घटना सोमवार को सुबह 10.15 बजे घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण विभाग के सहायक नवीन कुमार सिंह को ऑटो चालकों ने ट्रैफिक थाना के समीप धक्का मार दिया. उसका विरोध […]
रांची: नगर निगम रोड स्थित सरकारी आवास में रहने वाले भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को ऑटो चालकों ने पिटायी कर दी. यह घटना सोमवार को सुबह 10.15 बजे घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण विभाग के सहायक नवीन कुमार सिंह को ऑटो चालकों ने ट्रैफिक थाना के समीप धक्का मार दिया. उसका विरोध करने पर दस-बारह ऑटो चालकों ने मिलकर उनकी जम कर पिटाई कर दी.
इस घटना के विरोध में नवीन के परिजनों ने डेढ़ घंटा तक रोड जाम कर दिया. बाद में कोतवाली पुलिस के समझाने पर रोड जाम हटाया गया. नवीन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बाइक पर ऑफिस जा रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया. विरोध करने पर ऑटो चालक उनसे उलझ गये और उनकी पिटाई कर दी. नवीन कुमार सिंह का सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया. इस संदर्भ में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.