अब निशाने पर बड़े स्कूल

देश में है सिमी से खतरा, केंद्र ने राज्यों को जारी किया अलर्ट एजेंसियां, नयी दिल्लीपेशावर जैसे हमले के डर से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी देश के कई बड़े स्कूलों को निर्देश जारी किये हैं. इन निर्देशों में बताया गया है कि पेशावर जैसा हमला होने की सूरत में क्या किया जाये. ये निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

देश में है सिमी से खतरा, केंद्र ने राज्यों को जारी किया अलर्ट एजेंसियां, नयी दिल्लीपेशावर जैसे हमले के डर से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी देश के कई बड़े स्कूलों को निर्देश जारी किये हैं. इन निर्देशों में बताया गया है कि पेशावर जैसा हमला होने की सूरत में क्या किया जाये. ये निर्देश सीबीएसइ ने 2010 में ही जारी किये थे और गृह मंत्रालय ने उन्हें दोहराया है. देश की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि लश्कर-ए-तैयबा, सिमी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे संगठन भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे स्कूल, मॉल और रेलवे स्टेशनों को निशाना बना सकते हैं. इस बीच, खुफिया एजेंसियों को खबर भी मिली है कि पांच-पांच आतंकी दिल्ली-एनसीआर की सरहद में दाखिल हो चुके हैं. स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश:1. हर स्कूल में कंक्र ीट की बाउंड्री हो, जिसमें 3-4 गेट हों. 2. 24 घंटे 3-4 गार्ड मौजूद रहें. 3. पीसीआर और स्थानीय पुलिस थाने के नंबर स्कूल में लिखे हों. 4. मेन गेट पर टेलीफोन कनेक्शन हो. 5. स्कूल की बाउंड्री वॉल के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. 6. सिक्योरिटी गार्ड और नोडल अफसर के पास वॉकी टॉकी हो. 7. अलार्म सिस्टम दुरुस्त हो. 8. इलेक्ट्रिक घंटी अनिवार्य रूप से लगायी जाये.

Next Article

Exit mobile version