ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी की टीम पहुंची रिम्स
रांची: सेंट्रल ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी ने सोमवार को रिम्स के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान खराब मशीन देख टीम ने नाराजगी जतायी. टीम का कहना था कि मशीन को अपग्रेड रखे बगैर मरीज को कैसे लाभ मिल सकता है. टीम ने कहा: मशीन को अपग्रेड करें व जरूरत पड़े, तो अत्याधुनिक मशीन लगाये. […]
रांची: सेंट्रल ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी ने सोमवार को रिम्स के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान खराब मशीन देख टीम ने नाराजगी जतायी. टीम का कहना था कि मशीन को अपग्रेड रखे बगैर मरीज को कैसे लाभ मिल सकता है.
टीम ने कहा: मशीन को अपग्रेड करें व जरूरत पड़े, तो अत्याधुनिक मशीन लगाये. टीम में कोलकाता से डॉ शिव कुमार एवं पटना मेडिकल कॉलेज के डॉ यूपी सिन्हा मौजूद थे. टीम सुबह 10 बजे ब्लड बैंक पहुंची व इंचार्ज डॉ आरके श्रीवास्तव की मौजूदगी में व्यवस्था का जायजा लिया.