आइएस शहरों और गांवों में फेंक रहा बिच्छू बम
बगदाद. आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) अब ‘बिच्छु बम’ का सहारा लिया है. आतंकी इराकी शहरों और गांवों में ऐसे बम फेंक रहे हैं, जो जहरीले बिच्छुओं से भरा होता है. बम फटते ही हजारों बिच्छू इलाके में फैल जाते हैं. एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक, आइएस आतंकी बमों के कनस्तरों में भारी मात्रा में […]
बगदाद. आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) अब ‘बिच्छु बम’ का सहारा लिया है. आतंकी इराकी शहरों और गांवों में ऐसे बम फेंक रहे हैं, जो जहरीले बिच्छुओं से भरा होता है. बम फटते ही हजारों बिच्छू इलाके में फैल जाते हैं. एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक, आइएस आतंकी बमों के कनस्तरों में भारी मात्रा में बिच्छुओं को ठूंस कर ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं. हालांकि, इनसे किसी की जान नहीं गयी है, लेकिन लोगों में डर बढ़ता जा रहा है.