कुमंडीह में जमी रही पुलिस नक्सली निकल गये पेशरार

रांची: लातेहार के कुमंडीह में झारखंड पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी. 1500 से अधिक जवान 14 दिनों से डटे रहे. पुलिस के आला अधिकारी नक्सलियों को घेरने का दावा करते रहे, लेकिन दो हफ्ते बाद एक भी नक्सली हाथ नहीं आये. पुलिस कुमंडीह में पहाड़ियों का खाक छानती रही और नक्सलियों का दस्ता लोहरदगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 6:55 AM

रांची: लातेहार के कुमंडीह में झारखंड पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी. 1500 से अधिक जवान 14 दिनों से डटे रहे. पुलिस के आला अधिकारी नक्सलियों को घेरने का दावा करते रहे, लेकिन दो हफ्ते बाद एक भी नक्सली हाथ नहीं आये. पुलिस कुमंडीह में पहाड़ियों का खाक छानती रही और नक्सलियों का दस्ता लोहरदगा के पेशरार में प्रवेश कर गया.

पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि नक्सलियों का दस्ता यहां से निकलकर पेशरार पहुंच गया है. सूत्रों के मुताबिक नक्सली कुमंडीह से सरयू होते हुए पेशरार पहुंच गये हैं. सरयू में सीआरपीएफ का कैंप भी है, लेकिन नक्सली बिना किसी बाधा के पेशरार पहुंच गये. नक्सलियों के इस मूवमेंट की जानकारी भी पुलिस को देर से मिली. गौरतलब है कि पेशरार इलाके में ही वर्ष 2000 में लोहरदगा के एसपी अजय कुमार सिंह को पुलिस ने निशाना बनाया था. इधर 14 दिनों से जारी पुलिस ऑपरेशन की उपलब्धि यही रही कि नक्सलियों द्वारा छोड़े गये कुछ सामान उनके हाथ लगे हैं. पुलिस का दावा है कि पिछले छह माह से नक्सली जिस स्थान पर जमे हुए थे, उनको वहां से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब अगला टारगेट पेशरार है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से जल्द ही फोर्स को नक्सलियों के पीछे पेशरार भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version