गाड़ी पार्किग को लेकर विधायक व पुलिस में विवाद
रांची: अलबर्ट एक्का चौक पर सोमवार को नो पार्किग में खड़ी विधायक अरूप चटर्जी की बोलेरो (जेएच-10एसी-0017) गाड़ी पर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किग का परचा चिपका दिया. इस दौरान पुलिस ने एक अन्य बोलेरो व एक लाल बत्तीवाली कमिश्नर की गाड़ी (जेएच-01एएम-9978) पर भी परचा चिपकाया. कमिश्नर की गाड़ी से नो पार्किग का जुर्माना […]
रांची: अलबर्ट एक्का चौक पर सोमवार को नो पार्किग में खड़ी विधायक अरूप चटर्जी की बोलेरो (जेएच-10एसी-0017) गाड़ी पर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किग का परचा चिपका दिया.
इस दौरान पुलिस ने एक अन्य बोलेरो व एक लाल बत्तीवाली कमिश्नर की गाड़ी (जेएच-01एएम-9978) पर भी परचा चिपकाया. कमिश्नर की गाड़ी से नो पार्किग का जुर्माना वसूला गया, जबकि विधायक ने परचा चिपकाये जाने पर अलबर्ट एक्का चौक पर हंगामा किया. विवाद के क्रम में ही विधायक ने डय़ूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एसके दुबे को वहां बुलाया और कहा कि यह पुलिस दादागीरी कर रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह भी वहां पहुंचे और विधायक से बात की. बाद में जुर्माना वाला परचा उनसे ले लिया. पुलिस का कहना था कि विधायक की बोलेरो करीब 15 मिनट तक चडरी की ओर जानेवाले संकीर्ण रोड में खड़ी थी. इस कारण रोड जाम हो गया था.