विधायकों की परेड करायें गवर्नर: रवींद्र राय

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि राज्य में जेल और बेल में रहनेवाले जनप्रतिनिधियों के अलावा फरार विधायकों के भरोसे सरकार बनाने की कवायद चल रही है. यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जनप्रतिनिधियों का विश्वास प्राप्त किये बिना दलीय आधार पर बहुमत का दावा पेश करने की तैयारी चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 7:00 AM

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि राज्य में जेल और बेल में रहनेवाले जनप्रतिनिधियों के अलावा फरार विधायकों के भरोसे सरकार बनाने की कवायद चल रही है.

यह
राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जनप्रतिनिधियों का विश्वास प्राप्त किये बिना दलीय आधार पर बहुमत का दावा पेश करने की तैयारी चल रही है. ऐसे में राज्यपाल को विधायकों की परेड करा कर ही सरकार के गठन के दावे पर विचार करना चाहिए.


सोमवार
को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ राय ने राज्यपाल पर लोकतांत्रिक और संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधानसभा का सत्रवसान छह दिसंबर 2012 को हुआ था. संवैधानिक मान्यताओं के अनुसार छह माह के अंदर विधानसभा की बैठक होनी चाहिए थी, जो समय सीमा समाप्त हो चुकी है. ऐसी परिस्थिति में विधानसभा को पुनर्जीवित कर सरकार बनाने की प्रक्रिया अलोकतांत्रिक है.


श्री
राय ने कहा कि छह माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी दल या नेता के द्वारा बहुमत का दावा पेश नहीं किया गया है. ऐसे में राज्यपाल को विधानसभा भंग कर देना चाहिए. इसको लेकर भाजपा की ओर से एक बार फिर से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version