पारा टीचर के पति की गोली मारकर हत्या

फोटो राज वर्मा देंेगेसंवाददाता, रांची/ बेड़ोबेड़ो के पंडरा गांव निवासी रवि गोप(40 वर्ष) की दो बाइक पर आये चार अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था,वहां उनकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम छह बजे हरहंजी गांव के समीप की है. रवि गोप की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:02 PM

फोटो राज वर्मा देंेगेसंवाददाता, रांची/ बेड़ोबेड़ो के पंडरा गांव निवासी रवि गोप(40 वर्ष) की दो बाइक पर आये चार अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था,वहां उनकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम छह बजे हरहंजी गांव के समीप की है. रवि गोप की पत्नी राज लक्ष्मी देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय,पंडरा में पारा टीचर हैं. जबकि रवि गोप पेटी ठेकेदार का काम करते थे. ग्रामीण एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि रवि गोप के पीएलएफआइ से जुड़े होने की आशंका जतायी गयी है. उसकी हत्या में डेविड गिरोह का हाथ बताया जा रहा है.हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार रवि गोप बेड़ो बाजार से अपने घर पंडरा लौट रहे थे. दो बाइक पर चार अपराधी पीछा करते हुए आये और पीछे से सिर में गोली मार दी. गोली सिर में लगने से रवि गोप घायल हो गये. ग्रामीणों ने उनका पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बेड़ो में प्राथमिक उपचार कराया. वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान रवि गोप की मौत हो गयी. डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा व बेड़ो थाना प्रभारी आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास में छापामारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version