होराइजन होंडा की सेफ्टी
फोटो हैरांची : होंडा के अधिकृत डीलर होराइजन होंडा द्वारा बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ट्रस्ट) परिसर में सेफ्टी राइडिंग ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. इसमें होंडा की सेफ्टी ट्रेनर उरमी नंदी ने छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाने व ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट व उपहार भी दिये गये. इस अवसर […]
फोटो हैरांची : होंडा के अधिकृत डीलर होराइजन होंडा द्वारा बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ट्रस्ट) परिसर में सेफ्टी राइडिंग ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. इसमें होंडा की सेफ्टी ट्रेनर उरमी नंदी ने छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाने व ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट व उपहार भी दिये गये. इस अवसर पर मार्केटिंग मैनेजर नवएन तिग्गा, पवन कुमार, राहुल थापा, हलीमा खातून, बीआइटीटी के प्रो संजना व प्रो प्रेम उपस्थित थे.