चेंबर कार्यकारिणी की बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा (पढ़ कर लगायें)

फोटो है राज कीरांची. फेडरेशन चेंबर ने एमएसएमइ से संबंधित समस्याओं पर विचार किया गया. रतन मोदी की अध्यक्षता में चेंबर की कार्यकारिणी समिति की पांचवीं बैठक में चेंबर के एकाउंट्स पर भी चर्चा की गयी. आरडी सिंह को अखिल भारतीय मोटर्स पार्ट्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी गयी. चेंबर डायरेक्टरी उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:02 PM

फोटो है राज कीरांची. फेडरेशन चेंबर ने एमएसएमइ से संबंधित समस्याओं पर विचार किया गया. रतन मोदी की अध्यक्षता में चेंबर की कार्यकारिणी समिति की पांचवीं बैठक में चेंबर के एकाउंट्स पर भी चर्चा की गयी. आरडी सिंह को अखिल भारतीय मोटर्स पार्ट्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी गयी. चेंबर डायरेक्टरी उप समिति के चेयरमैन राहुल मारू ने बताया कि जल्द ही 350 पन्नों की चेंबर डायरेक्टरी सदस्यों को प्राप्त हेागी. उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि चेंबर की उप समितियां अच्छा कार्य कर रही है. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि रामगढ़ में बिजली की खराब स्थिति के कारण उद्योगों की हालत खस्ता है. उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि नयी सरकार से औद्योगिक समस्याओं के समाधान के लिए सभी मुद्दों पर बातचीत की जायेगी. बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निलेश चन्द्र, पवन शर्मा, श्याम सुन्दर अग्रवाल, सोनी मेहता, अरुण खेमका, मुकुल तनेजा, किशोर मंत्री, राहुल मारू, दीनदयाल बर्णवाल, प्रदीप जैन, काशी प्रसाद कनोई, राहुल साबू, आनंद गोयल, आशीष भाटिया, प्रवीण जैन, कमल जैन, आरडी सिंह, आरके सरावगी, ललित केडिया, गिरीष मल्होत्रा, अरूण बुधिया, सज्जन सर्राफ, रंजीत टिबड़ेवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version