एलपीजी को आधार से जोड़ने के लिए कैंप कल
रांची: एक जनवरी से घरेलू एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी बैंकों के माध्यम से ही मिलेगी. इसमें लोगों को शामिल करने के लिए विशेष कैंप लगाये जा रहे हैं. शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर लोग अपने आधार कार्ड व बैंक डिटेल की जानकारी दे सकते हैं. रविवार को सुबह 10 बजे से पेट्रोल पंपों पर […]
रांची: एक जनवरी से घरेलू एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी बैंकों के माध्यम से ही मिलेगी. इसमें लोगों को शामिल करने के लिए विशेष कैंप लगाये जा रहे हैं. शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर लोग अपने आधार कार्ड व बैंक डिटेल की जानकारी दे सकते हैं. रविवार को सुबह 10 बजे से पेट्रोल पंपों पर ये विशेष कैंप लगाये जायेंगे. इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम के पंपों पर ये कैंप रहेंगे.
इधर झारखंड में घरेलू एलपीजी कनेक्शन को आधार से जोड़ने की योजना पहल के लिए भारत सरकार में निदेशक (एलपीजी) आलोक त्रिपाठी ने राज्य के मुख्य सचिव (प्रभारी) आरएस पोद्दार से मुलाकात की. इसमें सभी तेल कंपनियो के अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में गैस कनेक्शन को आधार से जोड़ने में तेजी के उपायों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त की देख रेख में इसे लागू करने समेत अन्य फैसले लिये गये. यह जानकारी इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार ने दी.
यहां लगेंगे कैंप
एचइसी गेट के इंद्रप्रथ पेट्रोलियम, कांटाटोली के फ्रैंड्स ऑटोमोबाइल, थड़पखना के श्री हरि फ्यूल्स, बूटी मोड के न्यू गुमला ट्रेडर्स, बरियातू के श्याम सर्विस स्टेशन, रातू रोड के राम बिलास प्रसाद एंड संस, जनता ऑटोमोबाइल्स, हरमू रोड के दुलारी सर्विस, लालपुर के ऑटो इंटरप्राइजेज, स्टेशन रोड स्थित बालाजी फ्यूल्स, खूंटी के सीएम मिश्र, रांची के कंचन फ्यूल व बरियातू फ्यूल्स.