Loading election data...

भाजपा के वाहनों में तोड़फोड़, झामुमो पर आरोप मुख्यमंत्री, उनके भाई व बॉडीगार्ड पर प्राथमिकी

दुमका: मुख्यमंत्री व दुमका से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन व उनके भाई बसंत सोरेन, अंगरक्षक और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाजपा ने मामला दर्ज कराया है. सभी पर मुड़ाबहाल गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट करने, वाहनों में तोड़फोड़ करने और भाजपा कार्यालय से पार्टी का झंडा फाड़ने का आरोप लगाया गया है. दुमका से भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 12:36 AM

दुमका: मुख्यमंत्री व दुमका से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन व उनके भाई बसंत सोरेन, अंगरक्षक और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाजपा ने मामला दर्ज कराया है. सभी पर मुड़ाबहाल गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट करने, वाहनों में तोड़फोड़ करने और भाजपा कार्यालय से पार्टी का झंडा फाड़ने का आरोप लगाया गया है.

दुमका से भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी के चुनाव अभिकर्ता सावर्ण मनोज मृणाल की शिकायत पर मुफस्सिल थाने में भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 506, 427, 171(ई), 171 (एफ) और 125, 126 आर पी एक्ट के तहत मामला (कांड संख्या 163/14)दर्ज किया गया है.

धरने पर बैठ गयी थी लुईस मरांडी : इससे पूर्व मुड़ाबहाल गांव में भाजपा के दो वाहनों में तोड़फोड़ व पार्टी कार्यालय में लगे झंडे को फाड़ने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लुईस मरांडी अपने कार्यकर्ताओं के साथ डीसी चौक पर धरने पर बैठ गयी.

एसपी अनूप टी मैथ्यू ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसके बाद धरना समाप्त हुआ.

झामुमो कार्यकर्ता से मारपीट, भाजपा पर आरोप

इस बीच झामुमो ने भी मसलिया थाना क्षेत्र के दुमदुमी गांव में प्रकाश टुडू नामक कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. प्रकाश टुडू को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल पहुंच कर उसका हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से बात की.

क्या कहता है झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम को दुमदुमी गांव में पार्टी के कार्यकर्ता प्रकाश टुडू के साथ मारपीट की. पार्टी का झंडा उसकी मुंह में घुसेड़ दिया. इससे प्रकाश टुडू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मुड़ाबहाल गांव में भाजपा के दो वाहन को क्षतिग्रस्त करने और पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप को उन्होंने खारिज किया है. कहा है कि भाजपा अपनी सुनिश्चित हार से बौखला गयी है और झामुमो पर झूठा आरोप लगा कर चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है.

बीती रात झामुमो ने गुंडागर्दी की. हमारी मांग पर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की है. हमें उम्मीद है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होगा.

डॉ लुईस मरांडी, भाजपा प्रत्याशी

Next Article

Exit mobile version