काटे जा रहे हैं हरे पेड़
नामकुम. टाटीसिलवे व आसपास के वन क्षेत्रों में इन दिनों पेड़ों की कटाई जोरों पर है़ जहां कुछ लोग पहले सूखे पेड़ों व टहनियों को जलावन के तौर पर ले जाया करते थे, आज वे हरे पेड़ों को भी काटने से परहेज नहीं कर रहे हैं़ टाटीसिलवे स्थित सीआइटी के समीप दिन के वक्त भी […]
नामकुम. टाटीसिलवे व आसपास के वन क्षेत्रों में इन दिनों पेड़ों की कटाई जोरों पर है़ जहां कुछ लोग पहले सूखे पेड़ों व टहनियों को जलावन के तौर पर ले जाया करते थे, आज वे हरे पेड़ों को भी काटने से परहेज नहीं कर रहे हैं़ टाटीसिलवे स्थित सीआइटी के समीप दिन के वक्त भी पेड़ों को काटते देखा जा सकता है़ लोगों ने इस पर अंकुश लगाने की मांग की है.