संघर्ष जारी रहेगा : रविंद्रनाथ

आजसू छात्र संघ की बैठकगढ़वा. आजसू छात्र संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रविंद्रनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें किल करप्शन- क्लीन कैंपस आंदोलन पर विचार किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि आजसू भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रही है, जिसे मुकाम तक पहुंचा कर ही दम लेगी. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 4:03 PM

आजसू छात्र संघ की बैठकगढ़वा. आजसू छात्र संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रविंद्रनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें किल करप्शन- क्लीन कैंपस आंदोलन पर विचार किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि आजसू भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रही है, जिसे मुकाम तक पहुंचा कर ही दम लेगी. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर नीलांबर-पीतांबर विवि की स्थापना की गयी थी, वह पूरा नहीं हो पा रहा है. इसके जिम्मेवार भ्रष्ट पदाधिकारी हैं. बैठक में कहा गया कि भ्रष्ट पदाधिकारियों के पक्ष में नामधारी कॉलेज से बयान दिया गया है. इसका आजसू विरोध करती है. बैठक में कहा गया कि वे छात्रों का भविष्य बचाने के लिये संघर्ष जारी रखेंगे. बैठक में गुप्तेश्वर मिश्रा, संत कुमार टैगोर, मो सोनू, हीरालाल रवि, प्रिंस चौबे, मुर्तुजा आलम, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version