सेवा मार्ग मवि में क्रिसमस गैदरिंग…ओके
फोटो 4 – कार्यक्रम में मौजूद लोगमैक्लुस्कीगंज. सेवा मार्ग मध्य विद्यालय कोनका में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मैक्लुस्कीगंज चर्च के फादर जायमन खलखो कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर चरनी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्राचार्या तरशीला कुजूर, उदय […]
फोटो 4 – कार्यक्रम में मौजूद लोगमैक्लुस्कीगंज. सेवा मार्ग मध्य विद्यालय कोनका में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मैक्लुस्कीगंज चर्च के फादर जायमन खलखो कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर चरनी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्राचार्या तरशीला कुजूर, उदय कुमारी, मिलेता, लूसी, अलवीणा, जसिंता टोप्पो, उषा किस्पोट्टा, बेरनादेत खलखो, मधु कुजूर, मंजू भेंगरा, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीलम राकेश भेंगरा, मरियम मरांडी समेत बड़ी संख्या में विश्वासी मौजूद थे.