अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस डे
फोटो लाइफ में आज के फोल्डर में …रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची क्नीन्स ने शनिवार को कांके रोड स्थित दुखियों की दशा अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया. केक काट कर क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया गया. बच्चों को सांता क्लॉस की तरह उपहार दिये गये. बच्चों के बीच खाने पीने की सामग्री […]
फोटो लाइफ में आज के फोल्डर में …रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची क्नीन्स ने शनिवार को कांके रोड स्थित दुखियों की दशा अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया. केक काट कर क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया गया. बच्चों को सांता क्लॉस की तरह उपहार दिये गये. बच्चों के बीच खाने पीने की सामग्री के साथ साथ वुलेन क्लॉथ का वितरण किया गया. मौके पर क्लब क ी अध्यक्ष पायल किंगर , लीना गिरिधर, ऋचा अरोड़ा , प्रगति , सोनिया सुहासीनी आदि मौजूद थीं.