एजी चर्च स्कूल डेलाटोली में क्रिसमस मिलन
फोटो ट्रैक संवाददाता रांची रांची. एजी चर्र्च स्कूल डेलाटोली के थैंक्स गिविंग सेरिमनी व प्री- क्रिसमस गेट-टूगेदर में बेंगलुरु में मानव तस्करी की शिकार महिलाओं के लिए शेल्टर होम का संचालन करने वाली, एंजेल टोप्पो ने क्रिसमस का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यीशु ने मनुष्यों को ‘जगत की ज्योति’ की संज्ञा दी है. इसलिए […]
फोटो ट्रैक संवाददाता रांची रांची. एजी चर्र्च स्कूल डेलाटोली के थैंक्स गिविंग सेरिमनी व प्री- क्रिसमस गेट-टूगेदर में बेंगलुरु में मानव तस्करी की शिकार महिलाओं के लिए शेल्टर होम का संचालन करने वाली, एंजेल टोप्पो ने क्रिसमस का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यीशु ने मनुष्यों को ‘जगत की ज्योति’ की संज्ञा दी है. इसलिए हमें ज्योति की तरह चमकना है. दूसरों की भलाई करनी है. अज्ञानता का अंधकार दूर करना है. इस मौके पर हर वर्ग के बच्चों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पास्टर शांति प्रकाश कच्छप, पास्टर जॉन टोप्पो व प्राचार्या अनिता टोप्पो ने भी क्रिसमस का संदेश दिया.