डाक बैग गुम, सनहा दर्ज
हैदरनगर (पलामू). डाकघर हैदरनगर से शुक्रवार की शाम डाक बैग ट्रेन में देने जा रहे डाक वाहक से बैग रास्ते में ही गिर गया. इस संबंध में डाक वाहक नागेश्वर ठाकुर ने हैदरनगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. सनहा में कहा गया है कि वह शुक्रवार की रात आठ बजे डाकघर से सात बैग […]
हैदरनगर (पलामू). डाकघर हैदरनगर से शुक्रवार की शाम डाक बैग ट्रेन में देने जा रहे डाक वाहक से बैग रास्ते में ही गिर गया. इस संबंध में डाक वाहक नागेश्वर ठाकुर ने हैदरनगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. सनहा में कहा गया है कि वह शुक्रवार की रात आठ बजे डाकघर से सात बैग लेकर रेलवे स्टेशन के लिए साइकिल से निकले थे. स्टेशन पहुंचे, तो पता चला कि बैग कहीं गिर गया है. तत्काल उन्होंने पूरे रास्ते में खोजबीन की, लेकिन बैग का पता नहीं चला. हैदरनगर डाकघर के डाकपाल अखिलेश सिंह ने कहा कि बैग में रजिस्टर्ड डाक, साधारण डाक, डाकघर का लेखा जोखा व विभागीय कागजात थे. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जिस व्यक्ति को बैग मिला हो, वह उसे डाक घर या हैदरनगर थाना के हवाले कर दें. इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी भिखारी राम ने कहा कि पुलिस बैग का पता लगाने का काम कर रही है. उन्होंने दो दिन के अंदर बैग का पता लगाने का दावा किया.