अश्लील एमएमएस बना कर रिटायर्ड बैंककर्मी से पांच लाख ऐंठे

मेरठ (उप्र). एक युवती समेत और उसके गिरोह ने एक सेवानिवृत बैंककर्मी का अश्लील एमएमएस बना कर उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये ऐंठ लिये. मेरठ के एसएसपी ओंकार सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना देहली गेट क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत बैंककर्मी पुलिस को दी तहरीर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 5:06 PM

मेरठ (उप्र). एक युवती समेत और उसके गिरोह ने एक सेवानिवृत बैंककर्मी का अश्लील एमएमएस बना कर उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये ऐंठ लिये. मेरठ के एसएसपी ओंकार सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना देहली गेट क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत बैंककर्मी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके शरीर में अक्सर दर्द और अन्य तकलीफ रहती है. आठ महीने पहले कचहरी में उसकी मुलाकात सूरजकुंड लक्ष्मी विहार निवासी युवती से हुई थी, जिसने खुद को एक हेल्थ क्लब से जुड़ा बताया. पीडि़त के अनुसार, युवती के कहने पर उसने क्लब की सदस्यता ग्रहण कर ली, जहां 17 जून को उसे क्लब में दवाई के नाम पर कथित रूप से कुछ नशीला पदार्थ पिलाया गया. इससे वह बेहोश हो गया. पीडि़त ने आरोप लगाया कि जब उसे होश आया, तो उसने खुद को एक कमरे में नग्नावस्था में पाया. इसी दौरान युवती और उसके तीन साथियों ने मोबाइल फोन से बनाया एमएमएस दिखाया और उसे धमकी दे कर उससे पेंशन और ग्रेच्युटी के पांच लाख रुपये ऐंठ लिये. उसने आरोप लगाया कि जब उसने दोबारा आरोपियों को पैसा देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने एमएमएस इंटरनेट पर डालने की धमकी देते हुए उससे किडनी देने की मांग की. सिंह ने बताया कि इस संबंध में नौचंदी पुलिस थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version