आठ बच्चों की हत्या के मामले में मां हिरासत में
केर्न्स. सात भाई बहनों सहित आठ बच्चों के शव मिलने के मामले में पुलिस ने शनिवार को बच्चों की मां को हिरासत में ले लिया. यह घटना शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी शहर केर्न्स की है, जहां इनकी चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी थी. अधिकारियों ने बच्चों की हत्या के कारण का खुलासा […]
केर्न्स. सात भाई बहनों सहित आठ बच्चों के शव मिलने के मामले में पुलिस ने शनिवार को बच्चों की मां को हिरासत में ले लिया. यह घटना शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी शहर केर्न्स की है, जहां इनकी चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी थी. अधिकारियों ने बच्चों की हत्या के कारण का खुलासा नहीं किया है. मृत पाये गये बच्चों में पांच साल से लेकर के 14 साल तक की उम्र के बच्चे हैं. मौके से चाकू बरामद किये गये हैं. मामले की जांच कर रहे अधिकारी ब्रूनो एसनिकर ने पत्रकारों को बताया, ‘इस घटना में मारे गये सात बच्चों की 37 वर्षीय मां को बच्चों का कत्ल करने के लिए हिरासत में लिया गया है. वह अभी केर्न्स बेस अस्पताल में पुलिस की निगरानी में है.’ घटना स्थल पर फूल और टेडी बियर्स रखे गये हैं और चर्च से जुड़े उनके अंतिम क्रियाकलापों को रात में निपटाया गया. पुलिस ने सांस्कृतिक कारणों से परिवार के लोगों का नाम उजागर करने से मना कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की कुछ स्थानीय परंपराओं में मृत व्यक्ति का नाम लेना अपमानजनक माना जाता है. जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है वह सात बच्चों की मां और 14 साल की एक लड़की की चाची है. क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि महिला को अभी आरोपी नहीं बनाया गया है और वह जांच में पुलिस की मदद कर रही है. एसनिकर ने कहा, ‘महिला की हालत स्थिर है और उसकी देखभाल की जा रही है.’ घटना स्थल के पास में ही एक पार्क में अस्थायी स्मारक बनाया गया है, जहां लोग फूल, टेडीबियर और मोमबत्तियां रखकर बच्चों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.