इबोला प्रभावित देशों की बान ने शुरू की यात्रा

फ्रीटाउन. विश्व में वायरस के खराब प्रकोप और उनके स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के पुनर्निमाण के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने इबोला से प्रभावित देशों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है और इससे बुरी तरह प्रभावित तीन देशों की यात्रा शुरू की है. वायरस को लेकर कथित रूप से धीमी प्रतिक्रिया पर संयुक्त राष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 5:06 PM

फ्रीटाउन. विश्व में वायरस के खराब प्रकोप और उनके स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के पुनर्निमाण के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने इबोला से प्रभावित देशों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है और इससे बुरी तरह प्रभावित तीन देशों की यात्रा शुरू की है. वायरस को लेकर कथित रूप से धीमी प्रतिक्रिया पर संयुक्त राष्ट्र को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. बान ने घाना के बाद, इबोला से बुरी तरह प्रभावित लाइबेरिया से यात्रा शुरू की. घाना में संयुक्त राष्ट्र इबोला मिशन का मुख्यालय है. बाद में वह सियरा लियोन पहुंचे. अब वह इबोला से बुरी तरह प्रभावित दो देश गिनी और माली की यात्रा करेंगे. माली में पिछले तीन हफ्तों के दौरान इस जानलेवा बीमारी का कोई नया मामला नहीं आया है. उसे वायरस मुक्त घोषित करने के लिए तीन हफ्तों की ऐसी ही दो अवधि की जरूरत है. बान ने शुक्रवार को लाइबेरिया के राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ के साथ एक संयुक्त संवादादाता सम्मेलन में कहा था, ‘आज हम लोग आशावादी हैं कि इस भयानक जानलेवा बीमारी को समाप्त किया जा सकता है. लाइबेरिया में वायरस का प्रसार सुस्त हुआ है. हमारी रणनीति काम कर रही है.’

Next Article

Exit mobile version