खेतीबाड़ी से जुड़े आधे से अधिक परिवारों पर कर्ज: सर्वे
एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश में खेतीबाड़ी से जुड़े परिवारों में से 50 प्रतिशत से अधिक पर फसल वर्ष 2012-13 (जुलाई जून) के दौरान कर्ज था. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एक कृषि सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसके अनुसार,’देश में लगभग 52 % किसान परिवारों पर कर्ज होने का अनुमान है. कर्ज रखनेवाले […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश में खेतीबाड़ी से जुड़े परिवारों में से 50 प्रतिशत से अधिक पर फसल वर्ष 2012-13 (जुलाई जून) के दौरान कर्ज था. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एक कृषि सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसके अनुसार,’देश में लगभग 52 % किसान परिवारों पर कर्ज होने का अनुमान है. कर्ज रखनेवाले किसान परिवारों की संख्या में सबसे बड़ा हिस्सा आंध्रप्रदेश का है. जहां 92.9 % ऐसे परिवारों पर कर्ज है.’ इस लिहाज से आंध्रप्रदेश के बाद तेलगंाना 89.1 % और तमिलनाडु (82.5 प्रतिशत) का नंबर आता है. इसके अनुसार ग्रामीण भारत में लगभग 60 प्रतिशत कर्ज संस्थागत स्रोतों से लिया गया है, जिनमें बैंक, सहकारी समितियां व सरकार शामिल हैं.