प्रतिदिन भूकंप जैसा झटके महसूस करते हंै खलारी के लोग….ओके
खलारी. खलारी केडी व आसपास के इलाकों में रहनेवाले लोग कोयला खदानों में होनेवाली ब्लास्टिंग के कारण प्रतिदिन भूकंप के जैसा झटका महसूस करते हैं. हर दिन दोपहर में यहां हैवी ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे घर हिलने लगते हैं. घर गिरने की आशंका से भयभीत लोग बाहर निकल जाते हैं. ब्लास्टिंग के कारण जलस्तर […]
खलारी. खलारी केडी व आसपास के इलाकों में रहनेवाले लोग कोयला खदानों में होनेवाली ब्लास्टिंग के कारण प्रतिदिन भूकंप के जैसा झटका महसूस करते हैं. हर दिन दोपहर में यहां हैवी ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे घर हिलने लगते हैं. घर गिरने की आशंका से भयभीत लोग बाहर निकल जाते हैं. ब्लास्टिंग के कारण जलस्तर भी नीचे चलाया गया है. गरमी के दिनों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. वहीं सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि खदानों में कंट्रोल ब्लास्िंटग होती है. इधर, मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन अपने फायदे के लिए हजारों लोगों की जान सांसत में डाल रहा है. अगर किसी दिन कोई बड़ा हादसा हुआ, तो इसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन के अधिकारियों की होगी.