ओके….हमेशा आगे रहने का प्रयास करें : अशोक

उषा मार्टिन ने प्रतियोगिता आयोजित की फोटो-20 डालपीएच-4कैप्सन-सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत करते महाप्रबंधकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.उषा मार्टिन लिमिटेड ने सखुई प्राथमिक विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया, जिसमें सखुई प्राथमिकी विद्यालय व कठौतिया मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. इसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

उषा मार्टिन ने प्रतियोगिता आयोजित की फोटो-20 डालपीएच-4कैप्सन-सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत करते महाप्रबंधकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.उषा मार्टिन लिमिटेड ने सखुई प्राथमिक विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया, जिसमें सखुई प्राथमिकी विद्यालय व कठौतिया मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. इसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केजीवीके के महाप्रबंधक अशोक कुमार यादव मौजूद थे. मौके पर महाप्रबंधक श्री यादव ने कहा कि हमेशा सबसे आगे रहने का प्रयास करना चाहिए. इसके लिए विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई व खेल दोनों जरूरी है. खेल से भी विद्यार्थी अपना व अपने इलाके का नाम रोशन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को हमेशा एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए. तभी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी किसी को धकेल कर नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंपनी इलाके के समेकित विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. प्रबंधक विजय तिवारी ने कहा कि कंपनी का प्रयास है कि गांव में जो प्रतिभा है, उसे निखारा जाये. बच्चों का सर्वांगीण विकास हो, इसलिए सरकारी विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम का संचालन सखुई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार दुबे ने की. मौके पर कठौतिया मवि के वरीय शिक्षक वीरमणि साव, जयंत शुक्ला, नीतू कुमारी, कृष्णकुमार तिवारी, दिनेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version