पंचायत तक करें महासभा का विस्तार

नारनौलीय अग्रवाल संघ के अध्यक्ष ने महासभा को किया संबोधित तसवीर राज वर्मा की रांची. नारनौलीय अग्रवाल संघ रांची के तत्वावधान में शनिवार को नारनौलीय अग्रवाल महासभा का आयोजन हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में किया गया. दो दिनों तक चलनेवाले इस महासभा के प्रथम दिन ध्वजारोहण एवं ध्वजा गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

नारनौलीय अग्रवाल संघ के अध्यक्ष ने महासभा को किया संबोधित तसवीर राज वर्मा की रांची. नारनौलीय अग्रवाल संघ रांची के तत्वावधान में शनिवार को नारनौलीय अग्रवाल महासभा का आयोजन हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में किया गया. दो दिनों तक चलनेवाले इस महासभा के प्रथम दिन ध्वजारोहण एवं ध्वजा गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया एवं उपस्थित आगंतुकों ने अपना-अपना परिचय दिया. संघ के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने महासभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज का यह क्षण ऐतिहासिक है. काफी सालों बाद आज यह सम्मेलन आयोजित किया गया है. सभा में उपस्थित भीड़ बता रही है कि आप लोग इसमें भाग लेने के लिए कितने उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि महासभा का विस्तार हमें पंचायत स्तर तक करना है. हम समाज के अंतिम व्यक्ति को भी इस संगठन से जोडें़. संघ महिला को सशक्त करने के लिए प्रयासरत है. कार्यक्रम को पटना के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद अग्रवाल, शंभु अग्रवाल (गया), सुरेंद्र अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल (चंदवा), जयप्रकाश अग्रवाल (रामगढ़) एवं बोकारो जमशेदपुर हजारीबाग सहित अन्य जगहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आये अध्यक्षों के द्वारा सामाजिक पत्रिका अग्रपुंज का विमोचन किया गया. आज होगा नयी कमेटी का गठन: नारनौलीय अग्रवाल महासभा के कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रात: नौ बजे चुनाव एवं संगठन का गठन होगा. तत्पश्चात चयनित अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महासचिव एवं प्रभारियों का वक्तव्य होगा.

Next Article

Exit mobile version