आरोपी के घर पुलिस का छापा
मुरी. ओपी व सिल्ली पुलिस ने शनिवार को सिंगपुर स्थित मो शब्बीर के घर पर छापा मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया गया कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी फरार हो चुक था. शुक्रवार को पुलिस ने मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी तपन यादव को जाली नोट (करीब एक लाख रुपये) के साथ मुरी में […]
मुरी. ओपी व सिल्ली पुलिस ने शनिवार को सिंगपुर स्थित मो शब्बीर के घर पर छापा मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया गया कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी फरार हो चुक था. शुक्रवार को पुलिस ने मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी तपन यादव को जाली नोट (करीब एक लाख रुपये) के साथ मुरी में गिरफ्तार किया था. तपन ने पुलिस को बताया था कि नोटों का बंडल मालदा निवासी रैयमुद्दीन अंसारी का है, जिसे उसने बड़ा मुरी सिंगपुर निवासी मो शब्बीर को देने के लिए भेजा था.