प्रकृति बचाने का संदेश दे गयी प्रदर्शनी (फोटो : ट्रैक में)
सात दिनों में 10 हजार लोग आयेवरीय संवाददातारांची. अर्थ चार्टर व सोका गोकाई इंटरनेशनल की भारत शाखा द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रदर्शनी शनिवार को संपन्न हो गयी. सात दिनों में 10 हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी देखी. प्रदर्शनी प्रकृति बचाने का संदेश दे गयी. यह बताने की कोशिश गयी कि हर इंसान प्रकृति की सुरक्षा […]
सात दिनों में 10 हजार लोग आयेवरीय संवाददातारांची. अर्थ चार्टर व सोका गोकाई इंटरनेशनल की भारत शाखा द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रदर्शनी शनिवार को संपन्न हो गयी. सात दिनों में 10 हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी देखी. प्रदर्शनी प्रकृति बचाने का संदेश दे गयी. यह बताने की कोशिश गयी कि हर इंसान प्रकृति की सुरक्षा के लिए कुछ न कुछ कर सकता है. समाज को नयी दिशा दे सकता है. 24 पैनल की प्रदर्शनी में शहर के लगभग सभी स्कूलों के बच्चे आये. इसका आयोजन गांधीनगर क्लब में किया गया था. संस्था ने रांची में पहली बार इसका आयोजन किया था. आयोजकों ने कहा कि इसमें हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया. वैश्विक के साथ-साथ झारखंड की समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया गया.