महोत्सव की तैयारी की समीक्षा
रांची. श्री साईं सेवा समिति रांची की ओर से चार जनवरी को लापुंग में होनेवाले महोत्सव को लेकर शनिवार को बैठक हुई. बैठक मंे साईं भक्तों ने महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की. इसके लिए अलग-अलग जिम्मेवारी साईं भक्तों को दी गयी. कार्यक्रम के संचालन के लिए संचालक मंडल का भी गठन किया गया. इसका […]
रांची. श्री साईं सेवा समिति रांची की ओर से चार जनवरी को लापुंग में होनेवाले महोत्सव को लेकर शनिवार को बैठक हुई. बैठक मंे साईं भक्तों ने महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की. इसके लिए अलग-अलग जिम्मेवारी साईं भक्तों को दी गयी. कार्यक्रम के संचालन के लिए संचालक मंडल का भी गठन किया गया. इसका मुख्य संरक्षक केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत को बनाया गया है. शशि भूषण भगत, कीर्तिमान सिंह, संतोष अग्रवाल, प्रदीप वर्मा व अमिताभ चौधरी को संरक्षक बनाया गया है. ललित अग्रवाल अध्यक्ष बनाये गये हैं. संतोष गुप्ता को सचिव, ओम प्रकाश चौधरी व संदीप खन्ना को कोषाध्यक्ष, रवि शर्मा व शंकर प्रसाद को प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया. साईं भक्तों ने बताया कि पहली बार पारस जैन ग्रुप का भजन यहां होगा. बाबा के द्वारा दिये गये नौ सिक्कों के दर्शन भी किये जायेंगे. कार्यक्रम को भव्य रूप देने की सारी तैयारियां की जा रही हैं.