जस्टिस प्रमाथ पटनायक का शपथ ग्रहण कल
रांची . ओडि़शा हाइकोर्ट के स्थानांतरित एडिशनल जस्टिस प्रमाथ पटनायक 22 दिसंबर को दिन के 10 बजे झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल डा सैयद अहमद की सहमति मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह तय कर दिया गया. रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है […]
रांची . ओडि़शा हाइकोर्ट के स्थानांतरित एडिशनल जस्टिस प्रमाथ पटनायक 22 दिसंबर को दिन के 10 बजे झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल डा सैयद अहमद की सहमति मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह तय कर दिया गया. रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह हाइकोर्ट परिसर स्थित व्हाइट हॉल में होगा. उल्लेखनीय है कि विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 15 दिसंबर को जस्टिस प्रमाथ पटनायक को झारखंड हाइकोर्ट में स्थानांतरण से संबंधित अधिसूचना जारी की थी.