रांची. तुपुदाना सब-स्टेशन के खूंटी फीडर से शनिवार को दिन के ग्यारह से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण खूंटी रोड, हुलहुंडू, सतरंजी, दशमाइल, हरदाग, सिलादोन, हजाम सहित अन्य संबंधित इलाकों में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. इस अवधि में नये सब-स्टेशन के लिए लाइन खींचने व मरम्मत के कार्य किये जायेंगे.
खूंटी फीडर से आज बिजली बंद रहेगी
रांची. तुपुदाना सब-स्टेशन के खूंटी फीडर से शनिवार को दिन के ग्यारह से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण खूंटी रोड, हुलहुंडू, सतरंजी, दशमाइल, हरदाग, सिलादोन, हजाम सहित अन्य संबंधित इलाकों में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. इस अवधि में नये सब-स्टेशन के लिए लाइन खींचने व मरम्मत के कार्य किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है