राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की
रांची:झामुमो के नेता हेमंत सोरेन के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आज झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने राज्य में लागू राष्ट्रपतिशासन हटाने की सिफारिश की है. कल शाम ही हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने 82 सीटों वाली विधानसभा में 43 विधायकों का […]
रांची:झामुमो के नेता हेमंत सोरेन के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आज झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने राज्य में लागू राष्ट्रपतिशासन हटाने की सिफारिश की है. कल शाम ही हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने 82 सीटों वाली विधानसभा में 43 विधायकों का समर्थन प्राप्त होने का दावा किया है.
कल राजभवन से बाहर आते हुए हेमंतसोरेनने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि उन्होंने राज्यपाल को उन 43 विधायकों के नामों की सूची सौंपी है जिनका समर्थन उन्हें हासिल है.
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले छह महीने से राष्ट्रपति शासन लागू है और हमने कांग्रेस, आरजेडी और निर्दलीय विधायकों के सहयोग से राज्य में लोकतांत्रिक सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने कहा कि हमें राज्यपाल के आमंत्रण का इंतजार है.