हत्या के विरोध में बंद रही बेड़ो की दुकानें
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी बेड़ो : थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी रवि गोप की हत्या के विरोध में शनिवार को बेड़ो में दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. लोग सड़कों पर उतरें और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वे हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे […]
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
बेड़ो : थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी रवि गोप की हत्या के विरोध में शनिवार को बेड़ो में दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. लोग सड़कों पर उतरें और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वे हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा व बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक के समझाने के बाद लोग शांत हुए.
इस दौरान लोगों ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा, जिसमें पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने आदि की मांग शामिल हैं. इधर, पोस्टमार्टम के बाद रवि गोप का शव गांव लाया गया. शनिवार को ही रवि गोप का अंतिम संस्कार किया गया. शवयात्रा में कई लोग शामिल हुए. ज्ञात हो कि शुक्रवार को बेड़ो थाना क्षेत्र के हरहंजी गांव में अपराधियों ने रवि गोप की गोली मार कर हत्या कर दी थी.