सोनम के अभिनय से प्रभावित हुए अरबाज
अरबाज खान अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म डॉली की डोली सोनम कपूर को लेकर बना रहे हैं. सोनम के साथ अरबाज की यह पहली फिल्म है. इससे पहले सोनम ने सलमान खान के साथ फिल्म सावरिया में अपने अभिनय का जौहर दिखाया था. वह सोनम की पहली फिल्म थी. सलमान ने उस वक्त जरूर सोनम […]
अरबाज खान अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म डॉली की डोली सोनम कपूर को लेकर बना रहे हैं. सोनम के साथ अरबाज की यह पहली फिल्म है. इससे पहले सोनम ने सलमान खान के साथ फिल्म सावरिया में अपने अभिनय का जौहर दिखाया था. वह सोनम की पहली फिल्म थी. सलमान ने उस वक्त जरूर सोनम की तारीफ की होगी, जिसे शायद अरबाज ने सुनी भी होगी. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सोनम का अभिनय कौशल तो देखा ही, सोनम का परफेक्शन भी देखा. सोनम सेट पर समय से पहले आकर अपने सीन की तैयारी किया करती थीं और यही नहीं, अपने किसी टेक से संतुष्ट न होने पर वह एक और टेक करवाने के लिए कहा करती थीं. अरबाज ने शूटिंग के दौरान सोनम की मेहनत और अपने काम प्रति लगन को देखा और इससे वे काफी प्रभावित हुए. सोनम ने जिस तरह अरबाज को प्रभावित किया है, शायद उसी तरह वे दर्शको को भी लुभाने में कामयाब रहें.