महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐप लांच

एजेंसियां, मुंबईदेश में महिलाओं, बच्चों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लक्ष्य से एक आइटी कंपनी ने यहां ‘जिमान’ के नाम से चौबीसों घंटे का वर्चुअल प्रोटेक्टर मोबाइल ऐप लांच किया है. ऐप विकसित करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रमोदी राव ने बताया, महिलाओं के साथ रोजाना बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 2:01 PM

एजेंसियां, मुंबईदेश में महिलाओं, बच्चों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लक्ष्य से एक आइटी कंपनी ने यहां ‘जिमान’ के नाम से चौबीसों घंटे का वर्चुअल प्रोटेक्टर मोबाइल ऐप लांच किया है. ऐप विकसित करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रमोदी राव ने बताया, महिलाओं के साथ रोजाना बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जिकॉम इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम्स लिमिटेड ने अनूठा मोबाइल ऐप विकसित किया है जो खतरे में पड़े पीडि़त को चौबीसों घंटे सेवा मुहैया कराने के अलावा परिजनों को भी खतरे की सूचना देगा.कंपनी का दावा है कि आपात स्थिति के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन का पावर बटन पांच बार दबाकर ‘जिमान’ को चालू कर सकता है. यह आपके कुछ चुनिंदा लोगों को संदेश भेजेगा और उनसे सहायता का अनुरोध करेगा. घटना के बाद भी ‘जिमान’ एक आपात नक्शा मुहैया कर आसपास की जरूरी सुविधाओं की सूची उपलब्ध करायेगा.

Next Article

Exit mobile version