नासा के ओरियन क्रू मॉड्यूल में 1.7 लाख भारतीयों के नाम

चेन्नई. भारत द्वारा अपने मानवरहित क्रू मॉड्यूल का सफल परीक्षण किये जाने के बाद 1.7 लाख भारतीयों के लिए खुशी का एक और मौका है. नासा के अनुसार, चार दिसंबर को रवाना किये गये मानवरहित ओरियन क्रू मॉड्यूल अंतरिक्ष यान में लगी चिप में भारत से कुल 1,78,144 अंतरिक्ष प्रेमियों ने अपने नाम दर्ज कराये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 4:01 PM

चेन्नई. भारत द्वारा अपने मानवरहित क्रू मॉड्यूल का सफल परीक्षण किये जाने के बाद 1.7 लाख भारतीयों के लिए खुशी का एक और मौका है. नासा के अनुसार, चार दिसंबर को रवाना किये गये मानवरहित ओरियन क्रू मॉड्यूल अंतरिक्ष यान में लगी चिप में भारत से कुल 1,78,144 अंतरिक्ष प्रेमियों ने अपने नाम दर्ज कराये थे. लोगों के नाम भेजने के मामले में भारत का स्थान अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर रहा. अमेरिका से 4,63,669 लोगों ने अपने नाम भेजे. शीर्ष पांच में शामिल रहे ब्रिटेन से 1,12,073, मेक्सिको से 51,505 और फिलीपींस से 39,991 लोगों ने अपने नाम अंतरिक्ष में भेजे. विश्वभर से 230 देशों के कुल 13,79,961 नाम इस चिप में रिकॉर्ड किये गये. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि धरती से ऊपर 5,700 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के बाद, मानव को अंतरिक्ष में ले जाने के उद्देश्य से निर्मित अन्वेषण यान ने 18 दिसंबर को फ्लोरिडा में केनेडी अंतरिक्ष केंद्र पहुचंने से पहले वायु मंडल में प्रवेश किया और प्रशांत सागर में उतरा.

Next Article

Exit mobile version