फोटो- 1 सिल्ली. ठेकेदार की लापरवाही के कारण सिल्ली में 2.08 करोड़ की लागत से तैयार पेयजल आपूर्ति योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार पीएचइडी विभाग द्वारा सिल्ली शहरी जलापूर्ति योजना को सुदृढ़ करने के लिए 75 और 25 हजार गैलन क्षमता के दो जलमीनार का निर्माण कराया गया है. इसके अलावे एक हजार मीटर पाइपलाइन, कई स्टैंड पोस्ट, 25 हजार लीटर क्षमता का संप और फिल्टरेशन सिस्टम लगाया गया है. उक्त कार्य रांची की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से कराया गया है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से योजना अब तक चालू नहीं हो सकी है. इधर, विभाग के कनीय अभियंता सत्यनारायण पोद्दार से कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से योजना अब तक शुरू नहीं हो पायी है. बार-बार कहने के बावजूद एजेंसी ने काम चालू नहीं किया. नदी के किनारे पंप हाउस का काम अधूरा पड़ा है. मजबूरी में बाहर के मजदूरों से काम पूरा कराया जा रहा है.
ठेकेदार की लापरवाही से जलापूर्ति योजना अधर में...ओके
फोटो- 1 सिल्ली. ठेकेदार की लापरवाही के कारण सिल्ली में 2.08 करोड़ की लागत से तैयार पेयजल आपूर्ति योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार पीएचइडी विभाग द्वारा सिल्ली शहरी जलापूर्ति योजना को सुदृढ़ करने के लिए 75 और 25 हजार गैलन क्षमता के दो जलमीनार का निर्माण कराया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है