दो बाइक की टक्कर, चार घायल
21 हुसपीएच 01- घायलों को देखने के लिए क्लिनिक में लगी भीड़हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर-जपला मुख्य पथ पर देवी धाम मोड़ के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में हैदरनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुनील लाल अग्रवाल व उनके सहयोगी सुरेंद्र मेहता के अलावा रानीदेवा गांव निवासी सिंटू सिंह व राहुल सिंह गंभीर […]
21 हुसपीएच 01- घायलों को देखने के लिए क्लिनिक में लगी भीड़हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर-जपला मुख्य पथ पर देवी धाम मोड़ के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में हैदरनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुनील लाल अग्रवाल व उनके सहयोगी सुरेंद्र मेहता के अलावा रानीदेवा गांव निवासी सिंटू सिंह व राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.सभी को ग्रामीणों ने हैदरनगर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. हैदरनगर पुलिस घटनास्थल से बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक की तेज गति व सड़क खराब होने के कारण दुर्घटना हुई.