ओके….परम निर्वाण दिवस मनाने का निर्णय
फोटो-21 डालपीएच-3कैप्सन-सदाफल देव जी महाराजमेदिनीनगर. विहंगम योग संत समाज की पलामू जिला इकाई की बैठक हुई. बैरिया स्थित विशुनदेव मेहता के आवास पर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू जिला संयोजक ललित कुमार सिंह ने की. जिले में चल रहे ब्रह्मविद्या के प्रचार-कार्य व आश्रम संबंधित सेवा कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया […]
फोटो-21 डालपीएच-3कैप्सन-सदाफल देव जी महाराजमेदिनीनगर. विहंगम योग संत समाज की पलामू जिला इकाई की बैठक हुई. बैरिया स्थित विशुनदेव मेहता के आवास पर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू जिला संयोजक ललित कुमार सिंह ने की. जिले में चल रहे ब्रह्मविद्या के प्रचार-कार्य व आश्रम संबंधित सेवा कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि अमर हिमालया योगी अनंत श्री सदगुरु सदाफल देव जी महाराज का 61 वां परम निर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. 26-28 जनवरी 2015 तक डेहरी स्थित कटार वडीहा आश्रम परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है. इसके अलावा 15-17 फरवरी 2015 आदित्य विहंगम योगी प्रथम परंपरा सदगुरु धर्मचंद्र देव जी महाराज की 96 वीं जयंती मनायी जायेगी. जयंती समारोह का आयोजन बिहार के औरंगाबाद जिला के रिसियप स्थित सडसा-पहरा दोमुहान के पास किया जायेगा. बैठक में शामिल भक्तजनों ने परम निर्वाण दिवस व जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया. पलामू जिला उपदेष्टा सत्येंद्रनारायण शर्मा ने सदगुरु प्रभु की महिमा पर प्रकाश डाला. कहा कि सदगुरु की कृपा से ही जीव भवपार होता है. अपने जीवन के उत्थान के लिए दीन-अधीन होकर सदगुरु की सेवा करनी चाहिए. क्योंकि सदगुरु की प्रसन्नता में ही शिष्य का कल्याण निहित है. बैठक में जिला सह संयोजक गिरिजा सिंह, सौगंध मेहता, रामप्रताप सिंह, जयनंदन सिंह, जनकबिहारी सिंह, अखिलेश मेहता, वासुदेव विश्वकर्मा, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश पाठक, यशवंत सिंह, विंध्याचल सिंह सहित कई सेवा प्रभारी मौजूद थे.