बिग बी ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर शोक व्यक्त किया
मुंबई. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे उन वर्षों को याद नहीं करना चाहते जो उन्होंने अपनी मां के जाने के बाद बिताये हैं. बच्चन (72) ने अपने ब्लॉग पर अपनी मां तेजी की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, मां, ऐसा लग रहा है जैसे […]
मुंबई. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे उन वर्षों को याद नहीं करना चाहते जो उन्होंने अपनी मां के जाने के बाद बिताये हैं. बच्चन (72) ने अपने ब्लॉग पर अपनी मां तेजी की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, मां, ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपनी मां को आज खो दिया है और मैं उन वर्षों को याद नहीं करना चाहता जो मैंने तबसे बिताये हैं. सामाजिक कार्यकर्ता तेजी की मौत लंबी बीमारी के बाद मुंबई में वर्ष 2007 में 93 वर्ष की आयु में हो गयी थी. उन्होंने लिखा, मैं उनकी तसवीर देखूंगा, शादी की पोशाक में उनका सुंदर सा चेहरा, उनके होठों पर एक शर्मीली सी मुसकान और उन्हें याद करूंगा.