7 इंच का माइक्र ोमैक्स कैनवास टैब पी 470 लांच

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्र ोमैक्स ने अपनी टैबलेट सीरीज में एक और नया डिवाइस जोड़ा है. कंपनी ने भारत में सिर्फ 6999 रु पये की कीमत पर 7 इंच का ‘माइक्र ोमैक्स कैनवास टैब पी 470’ लांच किया गया है. इस डिवाइस में 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, 1.3 गीगा हर्ट्ज का मीडिया टेक चिप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:01 PM

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्र ोमैक्स ने अपनी टैबलेट सीरीज में एक और नया डिवाइस जोड़ा है. कंपनी ने भारत में सिर्फ 6999 रु पये की कीमत पर 7 इंच का ‘माइक्र ोमैक्स कैनवास टैब पी 470’ लांच किया गया है. इस डिवाइस में 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, 1.3 गीगा हर्ट्ज का मीडिया टेक चिप, 1 जीबी रैम और एंड्रायड 4.4 किटकैट वर्जन है. इसके अलावा डिवाइस में 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश से युक्त रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. यह 3200 एमएएच के बैटरी पॉवर से लैस है. इसके साथ कनेक्टिविटी के लिए माइक्र ोमैक्स कैनवास टैब पी470 में डुअल-सिम 3जी सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस है. यह टैबलेट कुल 21 भारतीय भाषाओं से युक्त है. यह दो रंगों क्लासी सिल्वर और मिस्टिग ग्रे में बनाया गया है………………कीमत : 6999 रुपयेस्क्रीन : 7 इंचप्रोसेसर : 1.3 गीगा हर्टजरैम : 1 जीबीओएस : एंड्रायड 4.4 किटकैटस्टोरेज : 8 जीबीकैमरा : 5 एमपीसिम : डूअलबैटरी : 3200 एमएचए

Next Article

Exit mobile version