35 किलो की मछली पकड़ी (फोटो : ट्रैक में)
रांची. मत्स्य विभाग ने रविवार को 35 और 40 किलोग्राम की दो मछली पकड़ी है. हटिया डैम में दिलीप सोनू और बालचंद नायक ने इसे पकड़ा है. यह जानकारी झास्कोफिश के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एनएफडीबी पांच साल से यहां स्टॉकिंग का काम कर रहा है.
रांची. मत्स्य विभाग ने रविवार को 35 और 40 किलोग्राम की दो मछली पकड़ी है. हटिया डैम में दिलीप सोनू और बालचंद नायक ने इसे पकड़ा है. यह जानकारी झास्कोफिश के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एनएफडीबी पांच साल से यहां स्टॉकिंग का काम कर रहा है.